L19/Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से करीब डेढ़ साल के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधीन माइक्रोबायोलॉजिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला गया है। बता दें, आयोग ने जनवरी 2022 में ही इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन आयोग को उसमें कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला था। इसी वजह से बिना इंटरव्यू आयोजित किए आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी। अब आयोग ने फिर से इस पद पर नियुक्ति के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत दो पदों पर नियुक्ति के लिए 4 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। वहीं, 26 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 7 अगस्त तक आयोग कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा की जाएगी।
बता दें, दो पदों में एक पद अनारक्षित है, जबकि एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक डिग्री और केंद्र या राज्य सरकार की खाद्य लेबोरेट्री में न्यूनतम तीन साल का अनुभव अनिवार्य किया गया है। नियुक्ति अकादमिक अंकों और इंटरव्यू के आधार पर होगी। ज्ञात हो, आयोग ने जनवरी 2022 में ही फूड एनालिस्ट पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए थे। मगर डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इस पद पर नियुक्ति नहीं हो सकी है। अभी तक आयोग ने इंटरव्यू भी आयोजित नहीं किया है।