L19/Giridih : गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिचाकी रेलवे स्टेशन के समीप युवक-युवती ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। पटरी पर दोनों का शव बरामद किया गया है। जानकारी मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है। युवक-युवती का शव मिलने से आसपास के लोगों के बीच प्रेमी जोड़ा होने कि बात की जा रही हैं। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी गई है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी जा रही थी। शव की पहचान के लिए ग्रामीणों के साथ रेल अधिकारी भी जुटे हुए हैं।
घटना के बाद सर्च के दौरान युवक-युवती के पास किसी तरह का कोई परिचय पत्र, मोबाइल आदि नहीं होने से पहचान नहीं हो पाई है। संभावना जतायी जा रही है कि मालगाड़ी के कट कर दोनों की मौत हुई है। बता दे, यह घटना सुबह की है। घटना के बाद मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना चिचाकी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद डाउन लाइन पर ट्रेन का आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर आरपीएफ के जवान पहुंचे। शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद ही परिचालन शुरू हो सका है। दोनों युवक और युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है।