
L19. बिहार से बांका जिले से राजाओं क्षेत्र से कर पर सवार 3 लोग बासुकीनाथ पूजा करने जा रहे थे । नोनीहाट बासुकीनाथ रोड से जब वो लो जा रहे थे उस वक्त कार की रफ़्तार काफी अधिक थी जिसकी वजह से कार से नियंत्रण खो गया और कार पुल के निचे मोतिहारी नदी में गिर गयी हैं। पुल के निचे गिरने से उनमे से एक की मिर्त्यु हो गयी । दो व्यकी घायल हैं बतया जा रहा हैं की एक की हालत गंभीर हैं ।
