L19 DESK : राज्य के वर्तमान 60 और 40 के अनुपात से संचालित हकमार नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पिछले 06 महीनों से लगातार विभिन्न स्वरूपो आंदोलन चल रही है! 10 मई से 25 मई तक यानी 15 दिवसीय विधायक/सांसद समर्थन प्राप्त अभियान के 60-40 नाय चलतो का प्राप्त बहुमत दस्तावेज को आज माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने मीडिया वार्ता के दौरान कहा कि आज अपने लिखित आवेदन के साथ 60-40 नाय चलतो के कुल 72 विधायकों का समर्थन बहुमत दस्तावेजों स्पीकर रविंद्रनाथ महतो को सौंपा गया! एवं इसे महामहिम राज्यपाल महोदय को भी संज्ञान में दिया गया। अपने मांग पत्र के साथ वर्तमान नियोजन नीति पर हो रही अनियमितता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
राज्यपाल महोदय सी पी राधा कृष्ण जी द्वारा राज्य के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के नियुक्ति विज्ञापन में झारखन्ड निवासी नहीं होने के बात को गंभीरता से लेते हुए अन्य राज्यों का नियोजन नीति देखने के बाद झारखंड के नियोजन नीति में भी सुधार तथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने का सकारात्मक आश्वासन दिया। वही विधान सभा अध्यक्ष माननीय रवीन्द्रनाथ महतो द्वारा इसी मानसून सत्र में राज्य सरकार को संज्ञान में देने का भरोसा दिया गया।
वही मीडिया वार्ता में देवेन्द्रनाथ ने समर्थन देने वाले सभी माननीय विधायक, सांसद से अपील किया कि इस मानसून सत्र में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर सभी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का मांग रखी जाए। ज्ञापन सौंपने में जे एस एस यू प्रमुख छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, प्रियंका एक्का, मोईजुद्दीन अंसारी, लकी रामू, योगेश भारती, रविंद्र कुमार रहे।