L19 DESK : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में 1-1 शिक्षक के भरोसे कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी का पढ़ाई के जिम्मे इसके अलावा इन शिक्षको पर विद्यालय की रिपोर्ट तैयार करने सहित अन्य जिम्मेवारी भी होती हैं। इससे उस क्षेत्र में बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा आप लगा सकते है। जिले में कुल 581 विद्यालय जिसमे मात्र 1-1 शिक्षक ही नियुक्त अबतक किए गए है। इन सभी विद्यालयों में 30 से 203 बच्चे 1 कक्षा से 5 कक्षा तक के पढ़ते है। इन 581 विद्यालयों में से 31 विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने से उन्हें बगल के विद्यालय में शामिल कर दिया गया है। 581 शिक्षकों में से 550 विद्यालयों में शिक्षक कार्यरत हैं और बचे 25 के शिक्षकों को मीडिल स्कूलों में तथा 6 को हाई स्कूलों में प्रतिनियुक्त किया गया है।
अधिकारियों ने भी समझा शिक्षकों का अभाव
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील ने बताया कि शिक्षक एवं संसाधन की कमी तो है, क्योंकि अभी शिक्षको की बहाली नहीं हुई है। इन सीमित संसाधन में भी हमारे शिक्षक अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं।