L19/Dumaria: डुमरिया थाना क्षेत्र के कोलाबाड़िया टोला लिपीघुटू में शुक्रवार सुबह को बिजली की चपेट मे आने से एक सबर युवक की हुई मृत्यु। युवक बेसारपाहाड़ी गांव टोला सादमडिहका रहने वाला था। मृतक तुंबा सबर (38) की पत्नी सुकरु सबर ने बताया कि तुंबा सबर आज सुबह में किसी काम से लिपीघुटू गया था। लौटने के दौरान यह घटना घटी ।
स्थानीयों ने बताया कि खेत में हाईटेंशन का तार बहुत नीचे झूल रहा है। भोर के समय तुंबा सबर इसके चपेट में आ गया। जोरदार आवाज भी सुनाई पड़ी। ग्रामीण जब मौके पर पंहुचे तब तुंबा सबर मेढ़ के नीचे पड़ा हुआ मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डुमरिया थाना प्रभारी संजीवन उरांव मौके पर घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सबर युवक के मौत से क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्राम प्रधान ओपेन सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के झुलते हुए हाईटेंशन तारों की जानकारी विद्युत विभाग के स्थानीय मिस्त्री को दिया गया था । लेकिन विभाग के द्वारा कोई भी मरमत नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी लापरवाही नहीं करते तो आज सबर युवक की जान नहीं जाती। प्रखंड के उप प्रमुख चैतन मुर्मू ने मौके पर पंहुच कर मृतक की पत्नी सुकरु सबर को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही विद्युत विभाग और अंचल कार्यालय से मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक पहल करने का भी भरोसा दिया।