L19 DESK : गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में बुधवार को 5 पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गयी है। इन 5 पुलिसकर्मियों को अतीक व उसके भाई की सुरक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही का हवाला देकर सस्पेंड किया गया है। इसमें शाहगंज एसओ अश्वनी कुमार सिंह समेत दो दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं।
मंगलवार को इस मामले पर एसआईटी ने एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी।
ज्ञात हो, 15 अप्रैल की देर शाम को प्रयागराज में पूर्व सांसद व गैंगस्टर अतीक अहमद सहित उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जाते वक्त 3 अपराधियों ने गोलियों से भुन डाला। आसपास पुलिसकर्मियों के मौजूदगी के बावजूद इन हमलावरों ने पत्रकारों के भेष में हमले की घटना को अंजाम दिया। इन हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के नाम से की गयी है, जिन्हें पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया था।