L19 desk : सुप्रीम कोर्ट ने मिड डे मील के आरोपी संजय तिवारी की और से दाखिल याचिका एसएलपी पर सुनवाई की । अगली सुनवाई की तिथि तीन मार्च रखी गई है । बात दें की मिड डे मील के लिए स्टेट बैंक ऑफ हटिया ब्रांच मे अगस्त 2017 को रखे गए शिक्षा विभाग के कारीब 101 करोड़ रुपए बिल्डर भानु कॉन्सट्रक्शन के पार्टनर संजय तिवारी के खाते में भेजा गया था ।
इस मामले में अजय उरावं के शामिल होने की पुष्टि की गई थी । भानु कॉन्सट्रक्शन के अलग अलग बैंक खातों में पैसे भेजे गए थे । इन्ही पैसों में बिल्डर 50 करोड़ रुपए निकालकर भाग गया था ।
यह पूरा मामला सामने आने के बाद एसबीआई ने खुद सारा पैसा जमा किया था । बैंक मैनेजेर को सस्पेन्ड कर दिया गया हैं । एसबीआई ने दिसम्बर 2017 को इस मामले मे एफआईआर दर्ज किया था और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी थी ।