L19 DESK : भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य में भी कोविड के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रही है। 2-3 दिनों के भीतर ही झारखंड में कोरोना की संख्या 150 के पार हो गयी है । झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार रात जारी आकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 26 मामले की पुष्टि की गयी। हालांकि, 24 घंटे के अंदर 7 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए है। जिसके बाद आब झारखंड में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 151 है।
राज्य के किन जिलों में हुई कोरोना की पुष्टि
राज्य के इन जिलों में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है उसमे बोकारो, पूर्वी सिंहभूम गिरीडीह, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़, रांची और सिमडेगा शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के आकंडे के अनुसार, रांची में 13 नए सक्रिय मामले, पूर्वी सिंहभूम में 5, गिरीडीह में 3 और बोकारो, गोड्डा, लातेहार, रामगढ़, व सिमडेगा में 1-1 कोरोना के सक्रिय मामले मिले है । वही रिकवर होने वाले लोगों में पूर्वी सिंहभूम के 3 और रांची के 4 लोग शामिल है।