इसमें भी सहायता मिलेगी
खेल निदेशालय के हिसाब से राज्य स्तर पर पदक जीत चुके या राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने को ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों को भी खिलाड़ी कल्याण सहायता कोष से मदद पाएगी । ट्रेनिंग पीरियड में कोई खिलाडी घायल हो गया हो, खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का इच्छुक हो पर खेल उपकरण या कीट की समस्या हो तो उन्हें भी सहायता की जाएगी । राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके पूर्व खिलाड़ी को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भी आर्थिक मदद की जा सकती है ।
ऐसे करे आवेदन
इच्छुक खिलाड़ी या पूर्व खिलाड़ी अपनी जरूरतों के मुताबिक खेल निदेशालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा जो खिलाड़ी या आवेदक इसमें सक्षम ना हों, वे ईमेल kheljharkhand@gmail.com के जरिए अपना आवेदन पीडीएफ फॉर्मेट में जमा कर सकते हैं । खिलाड़ी कल्याण कोष से मदद के लिए आवेदन नयी खेल नीति द्वारा जारी की गयी फॉर्मेट के अनुसार या वेबसाइट http://www.sports.jharkhand.gov.inसे प्राप्त कर जमा कर सकते हैं ।