L19 Desk: गिरीडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मंडाला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर युवक की मौत हो गई। शनिवार रात इस घटना को लेकर जीटी रोड पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बताया जा रहा है की बाइक में दो युवक सवार थे , एक की घटना स्थल मे ही मौत हो गया जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल था।
जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची एवं जांच पड़ताल में लग गई। पुलिस ने शव जब्त करने के बाद जीटी रोड के एक लाइन पर आधे घंटों तक वाहनों का परिचालन रोक गया धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि डुमरी से बगोदर की ओर आ रहे थे, बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार रवि महतो (मृतक ) पोखरिया का रहने वाला था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्यवाही में जूट गई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने बाधित लाइन को आवागमन को चालू करवाया।
इधर होली के पूर्व हुई घटना से परिजनों को मातम का माहौल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया प्रदीप महतो, भाकपा माले नेता पुराण महतो, पंचायत समिति सदस्य गौतम महतो समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।