L19/PANKUD : झारखंड के पांकुड़ में हाइवा से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह हैं की मृत युवक के सामने उनके परिजन रोते रहे और वहां मौजूद भीड़ डीजल लुटने में व्यस्त रही । कुछ लोग तो उस हाइवा का पहिया भी निकाल कर ले गए। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को झारखंड के पांकुड जिले में हाइवा पलटने से युवा की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। इसी बिच कई ग्रामीण हाइवा से डीजल लुटने में व्यस्त रही । कोई तेल चुराने लगा तो कोई पहिया ही निकाल ले गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाम हटवाया।