L19 DESK : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में छोटे भाई के अवैध रिश्ते की सजा बड़े भाई को मिली। बड़े भाई को कार के भीतर ही जिंदा जला दिया गया। मृतक का नाम नागराजू है। बात दे की मृतक के छोटे भाई पुरुषोतम का शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था महिला के परिजनों ने बड़े भाई नागराजू को बुलाया और उसे अपनी कार में बैठाकर किसी अनजान जगह पर ले जा रहे थे।
इसी बीच नागराजू के साथ महिला के परिजनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी और फिर उसके पैर-हाथ बांध दिए । इसके बाद महिला के परिजनों ने कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी । उसके बाद कार को खाई में गिराने की कोशिश भी की, हांलाकी कार के आगे बड़ा पत्थर आ जाने के कारण कार खाई में नहीं गिरी।
नागराजू को कार के अंदर जलता देख वहाँ से गुजरने वाले लोगों नागराजू को बचाने की कोशिश कि, लेकिन उसकी मौत हो गई । लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर लि है। पुलिस पूरे मामले की और आरोपियों की तलाशी कर रही है।