L19/RANCHI : गुरुवार को दोपहर में अचानक राजधानी रांची के साथ-साथ आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया हैं। सुबह धूप निकली थी लेकिन दोपहर को आसमान में बादल छा गये और हल्की हवा चलने लगी । मौसम विभाग के द्वारा मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की गई है । प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है । 18 मार्च तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग का ने पहले ही सूचित किया था कि झारखंड में गुरुवार की शाम से ही मौसम में बदलाव आ सकता है।
ओलावृष्टि की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार गुमला, गढ़वा और सिमडेगा में वज्रपात की संभवना हो सकती है और मेघगर्जन के साथ-साथ बारिश भी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गढ़वा और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में हलकी बारिश होगी। बारिश के दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मौसम में बदलाव होने पर अपना ध्यान रखें। यदि आप कहीं जा रहे हों और बारिश शुरू हो जाए तो सुरक्षित स्थान पर रूकें । पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे ना रूकें ।