L19 DESK : चार दिनों से हो रही लगातार बारिश को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने पतरातू डैम का एक फाटक खोल दिया है। डैम का एक फाटक तीन इंच खोला गया है, जिसका मुख्य कारण जलस्तर अपने अधिकतम सीमा तक पहुंचना है। डैम का जलस्तर 1328.5 आरएल पहुंचने के बाद ऐसा किया गया है। इस संबंध में संपत्ति पदाधिकारी नवीन कुमार एवं प्रशासक संपत्ति पीटीपीएस पतरातू ने आम लोगों को चेतावनी देते हुए हर तरह की अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया। लाउडस्पीकर से पूरे क्षेत्र में लोगों को सूचित किया गया था। अखबार एवं टीवी चैनल के माध्यम से डैम खोलने की सूचना आम जनों को दी गई। चेतावनी में कहा गया है कि नलकारी नदी के किनारे कोई व्यक्ति या पशु ना जाए और निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है।