L19 DESK : झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार शाम से कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जो रविवार को भी जारी रहने से राजधानी के निचले इलाकों में पानी भर गया। राजधानी के रातू रोड, पिस्का मोड़, डोरंडा के मनीटोला, बहु बाजार को निचला हिस्सा, अरगोड़ा का निचला हिस्सा जलमग्न हो गया। राजधानी रांची में हातमा के सरईटांड़ का रहनेवाला एक शख्स रविवार शाम पुलिया में बह गया, जिसका शव आज पुलिस को मिला। उधर राजधानी के तीनों जलाशयों में पानी का जल स्तर भी बढ़ा है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि निम्न दबाव प्रणाली के कारण राज्य में व्यापक वर्षा हुई. निम्न दाब क्षेत्र फिलहाल पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों और झारखंड के आसपास के इलाकों में है. अगले 24 घंटों में इसके धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. आनंद ने कहा कि झारखंड में चार अक्टूबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां दो अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।