L19 DESK : राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च गुरूवार को आएंगे झारखंड । केंद्रीय मंत्री रांची-जमशेदपुर की 4468 करोड़ की लागत की कई प्रमुख सड़कों की सौगात भी देंगे । साथ ही सड़कों का उद्घाटन भी करेंगे । केंद्रीय मंत्री के दौरे की सूचना राज्य सरकार को भी दी गयी है ।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की झारखंड कार्यालय की ओर से एनएचएआई के परियोजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास के लिए सूची भी तैयार की गयी है । इसके अलावा NH विंग झारखंड भी अलग से रोड की सूची तैयार कर रहा है जिसका उद्घाटन-शिलान्यास होना है । राजमार्ग मंत्री रांची – बोकारो से जुड़ी 60 किमी एक्सप्रेस-वे निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे।
जिसमें करीब 2222 करोड़ की लागत होगी । वहीं, लाइफलाइन मानी जानी वाली एनएच 33 के जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे । केंद्रीय मंत्री के झरखंड दौरे को देखते हुए मंत्रालय की ओर से तैयारी करने का आदेश दिया गया । उद्घाटन-शिलान्यास समारोह में सांसदों- विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।
जमशेदपुर की इस कॉरिडोर की रखेंगे नींव
एलिवेटेड कॉरिडोर- कालीमंदिर चौक- बालगुमा जमशेदपुर सेक्शन एनएच 33, किमी, 10.04 किमी.1876 करोड़ ।
इस योजना का करेंगे उद्घाटन: चार-छह लेन रोड जमशेदपुर-महुलिया सेक्शन एनएव 33 में 44.219 किमी, लागत 465.23 करोड़ ।
कुल: 2241 करोड़, 54 किमी रोड ।