L19 DESK : देशभर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नये मरीज़ पाये गये हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को डेटा जारी किया है। डेटा के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या बढ़कर कुल 61,233 पर पहुंच गयी है। इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी दर 3.63 फीसदी हो गयी है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.04 फीसदी पहुंच चुकी है।
वहीं, 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,702 हो गयी है। इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट 98.68 फीसदी पर पहुंच गयी है।