L19 DESK : राज्य में आज भी बारिश के आसार हैं। राजधानी में भी बादल छाए हैं और ठंडी हवा चल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में अगले 5 दिनों में तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा।
पारा 4-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। पिछले कुछ दिनों में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है इसलिए यहां लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। मई महीने में तापमान अभी भी औसत से कम है। आमतौर पर मई में प्रचंड गर्मी रहती है। बता दें कि राज्य में गुरुवार को भी हजारीबाग समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई थी। शाम को हुई बारिश की वजह से हजारीबाग में कई स्थानों पर जलजमाव भी दिखा। तेज हवा चली।
बता दें कि राज्य में इस बार प्री मानसून बारिश का सिलसिला लंबा चला है। 20 अप्रैल से मौसम में जो बदलाव आया था वो अभी तक जारी है। 20 अप्रैल के बाद से राज्यभर में रुक-रुककर बारिश होती रही है। इस दौरान कई जिलों में वज्रपात की वजह से कई अप्रिय घटनाएं भी हुई। इनमें सबसे बड़ा हादसा पिछले रविवार को हुआ जब संताल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में वज्रपात से 7 बच्चों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।