L19/Latehar : लतेहार जिला के नेतरहाट थाना क्षेत्र के सोहर पंचायत अंतर्गत माइल गांव में एक शादी समारोह में डीजे बजाने आए युवक की जनरेटर के धुए में दम घुटने से मौत हो गई। जबकि इस युवक के साथ आए दो अन्य युवक बेहोश हो गए। इस दौरान जनरेटर के जहरीले धुंआ से एक महिला भी बेहोश हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गुमला जिला, डूमरी प्रखंड अंतर्गत दीना गांव के तीन युवक डीजे एवं जनरेटर साथ बुक पर माइल गांव गए थे।
रात में तीनो युवक जिस कमरा में जनरेटर चल रहा था,उसी कमरे में सोने चले गए। सुबह प्रशांत लकड़ा ( 19 ) पिता प्रेम लकड़ा कमरे में मृत मिला। उसके साथ दो युवक साहिल केरकेट्टा (18 ) व असीम एक्का ( 18 ) बेहोश थे। बगल कमरे में मेहमान आई महिला सरस्वती देवी हिसरी गांव की निवासी भी बेहोश हालत में मिली।
इस घटना की जानकारी नेतरहाट थाना में दी गई। थाना प्रभारी बंधन भगत के निर्देश पर पुअनि जानू कुमार पुलिस बल के साथ माइल गांव पहुंचे। पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निजी अस्पताल भेज दिया।वहीं सभी बेहोश लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया । जहां उपचार के बाद युवक होश में आये।
साहिल केरकेट्टा ने बताई पूरी कहानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद होश में आए साहिल केरकेट्टा ने कहा रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद कमरे में हम तीनों सो रहे थे, उसी रूम में जनरेटर चल रहा था। मुझे जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने कहा कि अभी दोनों युवक एवं महिला खतरे से बाहर हैं। दोनों युवक स्वस्थ्य हैं। महिला का भी इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जनरेटर चल रहे कमरा में सोए युवक जनरेटर के धुआं से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड से इनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। जिसके कारण प्रशांत लकड़ा की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य लोग बेहोश हो गये। वहीं नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत ने कहा कि इस घटना के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। शादी-विवाह कार्यक्रम में घटना घटित हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए गया है। रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जायेगा। जांच चल रहा है और पूछताछ जारी है।