L19/Hazaribagh : हजारीबाग में अनोखी शादियों का दिलचस्प वाक्या सुर्खियों में रहा। एक ओर मंडई में चट मंगनी पट ब्याह की कुछ अलग ही कहानी रही। मंडई में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पंचायत लगाकर शादी करवा दिया। रंजीत कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव आया था। गांव वालों ने दोनों को प्रेम रंग के साथ पकड़ लिया। फिर गांव में पंचायत बैठ कर मुखिया उषा देवी ने मामले को जाना उसके बाद रंजीत के माता-पिता और उनके सगे-संबंधियों को मंडई गांव बुलाया गया। रंजीत कुमार इचाक स्थित करियातपुर का रहनेवाला है। पंचायत में इस बात का खुलासा हुआ कि वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों का विवाह परिवार की रजामंदी के साथ करवाया गया। पंचायत ने लड़की पक्ष के भी परिजनों को पंचायत में बुला कर फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी गई।