L19 DESK : भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की चेयरपर्सन सोमा मंडल 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रही हैं। नये चेयरमैन के चयन को लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। अधिकारियों के बीच दौड़ शुरू हो गई है। 30 अप्रैल को चेयरमैन सोमा मंडल रिटायर हो रही हैं। फिलहाल लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए तारीख घोषित कर दी गई है। 12 अप्रैल को साक्षात्कार होना है।
जिस दिन साक्षात्कार होगा, उसी दिन शाम में परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। चेयरमैन पद के लिए चयनित उम्मीदवार का नाम कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जानकारों का कहना है कि मंजूरी मिलने में दो से ढाई माह का समय लग सकता है। सेल का कामकाज संभालने के लिए किसी प्रशासनिक अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
सेल चेयरमैन के पद के दावेदारों की सूची लंबी है। सेल भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, बोकारो के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, दुर्गापुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह, निदेशक कार्मिक केके सिंह, निदेशक वित्त एके तुल्सयानी, एमएमडीसी के वित्त निदेशक अमिताभ मुखर्जी, सेल के वाणिज्यक निदेशक वी श्रीनिवास चक्रवर्ती, सेल के अधिशासी निदेशक जगदीश अरोड़ा, मॉयल के वित्त निदेशक राकेश तुमने और भारतीय रेल सेवा के अशोक कुमार और योगेंद्र वर्मा के नाम चर्चा में हैं।