L19/Ranchi : आज 8 अप्रैल को सरना झंडा जलाने और अपमान करने के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा राजधानी रांची बंद बुलाई गई थी सुबह 10 बजे तक राजधानी की विभिन्न चौराहों पर थोड़ी बहुत बंदी का असर देखा गया।परंतु दोपहर 12 बजे के बाद बंदी का प्रभाव बेअसर रहा। सुबह कहीं-कहीं आंदोलनकारियों ने सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जेल परिसर चौक के पास चंदन पाहन और उनके लगभग 40,50 बंद समर्थकों को गिरफ्तार करके मोराबादी स्टेडियम में रखा गया है।
रांची की ह्रदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर बंदी का सुबह 10,11 बजे तक की लिए कुछ असरदार रहा, लेकिन जैसे ही आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करके मोराबादी ले जाया गया, दुकानदार धीरे धीरे अपनी दुकानों को खोलने लगे। यही स्थिति बिरसा चौक कांटा टोली पिस्का मोड़ और शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर देखने को मिली। दोपहर 1 बजे तक के अपडेट के अनुसार सभी प्रमुख स्थानों पर लोगों की आवाजाही, गाड़ियों का आना जाना लगातार जारी है और बंदी का असर देखा जाए तो ना के बराबर देखी जा रही है।