L19 DESK : ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (TICCI), झारखंड चैप्टर ने 24 अप्रैल को टाटा स्टील गेट के समक्ष पूर्व घोषित गेट जाम व धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। TICCI के प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन के साथ हुई बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी मांगों पर चर्चा हुई है । सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया है।
साथ ही टिनप्लेट, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टाटा ब्लूस्कोप आदि कंपनियों में एफर्मेटिव एक्शन को सख्ती से लागू हो इसपर भी चर्चा की गई। टाटा स्टील सहित बाकी और कंपनियों में हो रहे आदिवासी उद्यमिता की उपेक्षा से भी अवगत कराया गया l उन्होंने बताया कि जल्द ही एक हाई लेवल मीटिंग आयोजित होगी, जिसमें सभी मुद्दों को प्रस्ताव में लाया जाएगा। जिसमे ज्यादा से ज्यादा आदिवासी युवाओं को टाटा ग्रुप में उद्यमिता के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी।