L19/Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी,राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु, राजी सरना प्रार्थना सभा के सदस्य, आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य में से एक एवं संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के प्रोफेसर स्वर्गीय प्रवीण उरांव को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। हजारों की संख्या में लोगों ने ओटीसी मैदान रातु रोड से स्व. उरांव के पार्थिव शरीर को जुलूस के रूप में जब तक सूरज चांद रहेगा प्रवीण उरांव अमर रहेगा जैसे नारे लगाते हुए उसके पैतृक गांव काठीटांड़ स्थित तिलता ले जाया गया। जहां परिवार वालों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।
ज्ञात हो कि कल 28 मार्च को दिन के 12 बजे के आसपास ह्रदय गति रुकने से स्व. प्रोफेसर उरांव की आकस्मिक निधन हो गया था। स्वर्गीय प्रोफेसर अपने जीवन काल में आदिवासी समाज और सरना धर्म के प्रति निरंतर लगे रहे और आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक करने में अपने बहुमूल्य योगदान दिया। स्व प्रोफेसर के निधन से पूरा आदिवासी समाज मर्माहत है