L19 DESK : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक रोचक किस्सा सामने आया है। अपने पड़ोसी के घर से बकरी चोरी कर अपने घर में कैद कर रखनेवाली महिला के यहां से बकरी अपने पुराने मालिक के घर भाग गयी। चोरी गयी बकरी का मामला थाने तक पहुंच गया था। चोरी करनेवाली महिला ने बकरी का हुलिया तक बदल डाला था, लेकिन बकरी सीता नाम सुनते ही घर से बाहर गयी। वाराणसी के भूसौला गांव में एक पशुपालक की बकरी काफी दिनों से गायब हो गई थी जो पड़ोसी के घर से मिली। एक दिन पड़ोसी अपने घर का दरवाजा बंद करना भूल गया।
इसी बीच पशुपालक की बेटी पसोड़ी के घर के पास से गुजर रही थी। उसे अंदर अपने घर की बकरी जैसी कुछ चीज दिखी। जिसका नाम उन्होंने सीता रखा था, और जो घर से कुछ दिनों से गायब थी. बेटी ने बकरी को पहचानते हुए उसे आवाज दी. तो वह बकरी ‘सीता’ भागी-भागी उस घर से निकलकर अपने असली मालिक के घर पहुंच गई. लेकिन सीता के अपने असली मालिक के पास पहुंचने पर यह मामला पहले पंचायत और फिर उसके बाद पुलिस थाने तक जा पहुंचा। पूरा मामला वाराणसी के सेवापुरी स्थित कपसेठी थाना इलाके के भूसौला गांव का है। यहीं एक महिला निशा देवी ने अपने पड़ोसी रेशमा देवी पर बकरी चोरी का आरोप लगाया। बकरी की काफी दिनों तक खोजबीन हुई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इत्तेफाक से शुक्रवार (21 जुलाई) को चोरी की आरोप वाली पड़ोसी महिला रेशमा देवी के घर का दरवाजा भूल से खुला रह गया। जिसके बाद बकरी पड़ोसी के घर से निकल कर अपने असली मालिक के घर चलती बनी.