L19 DESK : केरल के चेलाक्करा जिले के पास से रविवार को एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित को सिर पर काफी गंभीर चोटें आईं है, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति ने एक घर से सुपारी चुराई थी, जिसकी वजह से लोगों ने इसे पीटा है।
उधर, चेलक्करा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को पीटने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सुपारी व्यापारी है, जिसने सुपारी के रोजाना कम होने को लेकर इसकी जांच के लिए स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की सुबह सीसीटीवी के फुटेज में व्यापारी और उसके परिवार के सदस्यों ने एक व्यक्ति को सुपारी की बोरी लेकर जाते हुए देखा। वे उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़ने के दौरान व्यक्ति के चेहरे और सिर पर चोट लग गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी वहां जमा होकर उस व्यक्ति को पीटा। इसके बाद किसी ने उन्हें फोन किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर घायल व्यक्ति को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति की स्थिति अभी भी गंभीर है। यह पिटाई का वीडियो कई टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया गया।