L19/W. Singhbhum : झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने बुधवार को बैठक की। यह बैठक विधायक इरफान अंसारी ने बैठक की अध्यक्षता में जमशेदपुर परिसदन में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजिक की गयी थी। इस दौरान योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले में पेयजल एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के कार्यों पर समिति ने नाराज़गी जतायी है।
सभापति ने बताया कि समीक्षा के दौरान कुछ योजनाओं में गड़बड़ियां भी पाई गई हैं। विशेषकर, आवंटन के विरुद्ध पेयजल एवं पथ निर्माण विभाग में काम लगभग हुए ही नहीं हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी से इसकी वजह पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।अब इस मामले में विभाग के अधिकारियों को विधानसभा में तलब किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और राजस्व संग्रहण की स्थिति और विकास योजनाओं की समीक्षा समेत केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिया गया निर्देश
सभापति इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यों की गति एवं सभी ज़रूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर दृढ़ता से काम कर रही है। उन्होंने गर्मी में जिले में पेयजल की समस्याओं पर भी खास ध्यान देने को कहा और दिशा-निर्देश जारी किया। इस पर विभागीय पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जिले में एक टीम गठित कर युद्ध स्तर पर काम करने की कोशिश की जानी चाहिए।
इसके अलावा, सभापति ने जिले में संचालित उद्योगों की प्रदूषण सर्टिफिकेट, नदियों में पानी की गुणवत्ता के बारे में प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी से जानकारी मांगी है। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों में आंतरिक संसाधन से मिले राजस्व की समीक्षा हेतु सुझाव भी मांगा है। इरफान अंसारी ने कहा कि विकास कार्यों को सफल बनाने में सरकार को मिलने वाले राजस्व की बहुत अहम भूमिका होती है। इसलिए राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पूर्ण करें।
समिति के समक्ष सभी विभागों की योजनाओं के रिपोर्ट पेश किये गये। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, एमडी लॉ एंड आर्डर प्रभारी दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।