L19/DESK : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 11 मई को विभागवार जिलों से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करेंगे। सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक होगी। मुख्य सचिव कार्यालय की ओरी से सभी विभाग के प्रमुखों को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। पत्र में विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिवों को समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए उनके विभाग से संबंधित यदि कोई महत्वपूर्ण बिन्दु हो, जिसकी समीक्षा उपायुक्तों के साथ की जानी हो तो संबंधी प्रतिवेदन मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग 8 मई तक उपलब्ध करा दें, ताकि समेकित कार्यावली सभी उपायुक्तों को समय उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह बैठक के दौरान जन कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से संबंधित विषयों की मुख्य रूप से समीक्षा करेंगे ताकि तेजी देकर इसका अधिक से अधिक लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाया जा सके।