L19/Ranchi : रांची विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह दो मई को है। दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 90 गोल्ड मेडल, बेस्ट व टॉपर्स, 51 विषयवार मेडल और 13 विशेष मेडल देंगे। 36वें दीक्षांत समारोह में स्नातक सत्र 2019-22, स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 को डिग्री और पीएचडी, डीएससी, डिलिट् धारकों को उपाधी प्रदान की जाएगी। स्नातकोत्तर में 8347 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. वहीं, स्नातक में लगभग 22,000 डिग्रियां हैं।
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों की संख्या लगभग 90 है। दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों व टॉपरों के अलावा स्नातक के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं स्नातक की डिग्रियां कॉलेजों में भेज दी जाएंगी, जो कॉलेज में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में बांटी जाएंगी। रांची यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह में यूजी और पीजी के 29,249 पास आउट छात्रों को डिग्री प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें स्नातक स्तर के विभिन्न कोर्सों के 18,616 स्टूडेंट्स हैं. वहीं, पीजी स्तरीय कोर्स के 10,633 स्टूडेंट्स शामिल हैं।