L19 DESK : लालपुर सब्जी मंडी के 74 मांस-मछली दुकानदारों को आज 6 अप्रैल से हर हाल में लालपुर सब्जी मार्केट में शिफ्ट होने का अल्टीमेटम रांची नगर निगम ने दे दिया है। बुधवार को निगम की टीम ने लालपुर बाजार में माइक से अनाउंसमेंट कराया ओर कहा गया कि जिन दुकानदारों को सब्जी मार्केट में चबूतरा आवंटित किया गया है, वह अगर गुरुवार से वहां शिफ्ट नहीं होते हैं तो उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा। साथ ही आवंटन भी रद्द कर दिया जायेगा। नगर निगम की ओर से इसे लेकर पहले भी निर्देश दिया जा चूका हैं।
34 नये दुकानदारों ने निगम में दिया आवेदन
लालपुर मंडी के 34 नये दुकानदारों ने रांची नगर निगम में आवेदन दिया है। आवेदन में इन दुकानदारों ने अनुरोध किया है कि वह लोग वर्षों से लालपुर सब्जी मंडी में मांस व मछली बेच रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी दुकान आवंटित की जाये।