L19 DESK : अश्लील वायरल वीडियो प्रकरण पर राजनीति धीरे-धीरे गरमाने लगी है। रांची के भापजा विधायक सीपी सिंह ने ट्वीट कर मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा हैं की लोग शराफत को कमजोरी समझाने की अक्सर भूल कर बैठते है। यह बात उन्होंने इसलिए कही क्योकि बन्ना गुप्ता ने प्रेस कोंफ्रेंस कर कई बार सीपी सिंह के नाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मै किसी के व्यक्तिगत ज़िन्दगी पर टिप्पणी नही करता हूँ।
बन्ना गुप्ता के अश्लील विडियो मामले में जब मुझसे पूछा गया तो मैंने यही कहा था की यह मामला पुलिस के पास है और पुलिस इसकी जल्द जाँच कर सचाई सामने लाएगी। लेकिन कल के प्रेस कांफ्रेंस से लगभग साफ़ हो गया है की वे अपने मामले की लीपापोती में लग गए हैं। इसके बाद भी वे मिडिया के सामने सीना चौड़ा क्र बैठे हैं तो लगे हाथ मेरे भी दो चार प्रश्नों का जवाब दे ही दें।