L19/Bokaro : झारखंड में स्टील ऑथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में मुख्य महाप्रबंधक से अधिशासी निदेशक पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार शनिवार को पूरा हो गया। 13 से 15 जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय साक्षात्कार में बोकारो इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल के कुल 70 अधिकारी शामिल हुए थे। इनमें 20 अधिकारियों को सीजीएम से अधिशासी निदेशक में प्रमोशन किया गया।
नव प्रौन्नत अधिकारियों का कार्याकाल
नव प्रौन्नत अधिकारियों का कार्यकाल 30 जून 2022 से प्रभावी होगा। बोकारो स्टील के नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक बीएस पोपली को कॉर्पोरेट कार्यालय में अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार हॉट स्ट्रिप मिल के सीजीएम आलोक वर्मा को ईडी माइंस राउरकेला भेजा गया। सीजीएम बीके गिरि को ईडी माइंस भिलाई इस्पात संयंत्र, सीजीएम एमआर गुप्ता को ईडी आपरेशन आइएसपी वर्णपुर, सीआरएम-तीन के सीजीएम वेद प्रकाश को ईडी डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, रांची बनाया गया है। महारत्न कंपनी सेल में सोमवार को सीजीएम से ईडी का पदोन्नति आदेश जारी किये जाने के बाद दिसंबर माह में फिर से ईडी पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। हालांकि बोकारो से पांच सीजीएम ईडी तो बने पर उनके स्थान पर किसी अधिकारी का पदस्थापन आदेश जारी नहीं हुआ है।
कहां हुआ तबादला
- एस स्वरूप : ईडी भिलाई
- एसके कर : ईडी आरडीसीआइएस, रांची
- टी मिश्रा : ईडी (जीडी)
- आलोक वर्मा : ईडी माइंस , आरएसपी
- बीके गिरी : ईडी माइंसी , बीएसपी
- बीएस पोपली : ईडी पीएण्डए , कारपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली
- एमआर गुप्ता : ईडी (आपरेशन) , आइएसपी
- वेद प्रकाश : ईडी , रांची
- एके बेहुरिया : ईडी फाइनेंस , आरएसपी
- देवव्रत दत्ता : ईडी, (ईएमडी ) कोलकाता
- अभिक दे : ईडी (एमएम) आइएसएपी
- के रामाकृष्णा : ईडी (सीएफपी) चंद्रपुर
- पवन कुमार : ईडी (पीएंडए ) भिलाई
- सुरजीत मिश्रा : ईडी (प्रोजेक्ट) आइएसएपी
- अतुल माथुर : ईडी (सेल्स) सीएमओ कोलकाता
- एसके शर्मा : ईडी (फाइनांस) सीएमओ कोलकाता
- राज सुरेश मोहन : ईडी (मार्केटिंग) सीएमओ कोलकाता
- एसके वर्मा : ईडी (सेट) रांची
- अरिंदम दासगुप्ता : ईडी (चेयरमैन सेक्रेटरियट ) नई दिल्ली
- एम बाला कृष्णनन : ईडी , कारपोरेट कार्यालय, नई दिल्ली