L19 DESK : झारखंड की सीमा में वाराणसी से कोलकाता वाया रांची सिक्स लेन रोड का निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन किया गया है । करीब 610 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे झारखंड की सीमा में 203 किलोमीटर का होगा। इस हिस्से को छह भाग में विभाजित करके बनाया जाएगा। नियमो को पूरा करते हुए जल्द काम शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण की गति को रफ़्तार देने के लिए रामगढ़ में डेडिकेटेड कार्यालय भी स्थापित किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच हाई स्पीड की नई कनेक्टिविटी मिलेगी।
यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। झारखंड में इस एक्सप्रेस-वे के 203 किलोमीटर हिस्से को बनाने में करीब आठ हजार करोड़ रुपये की लागत आंकी गई है । बिजली के तार, पानी की लाइन आदि शिफ्टिंग और अधिग्रहण एवं मुआवजा को शामिल कर कुल लागत करीब 10 हजार करोड़ आएगी। कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के चंदौली से होते हुए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच बनाया जा रहा है। झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा से होकर गुजरेगा। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू है। इसे तेजी से करने पर जोर दिया गया है। दो से ढ़ाई वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।