L19 DESK : राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी हुई है। मौसम विभाग ने वज्रपात की घटनाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। लोगो को निर्देश दिया गया है कि वे वज्रपात के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में ना जाएं। बारिश या मेघगर्जन के दौरान पेड़ के नीचे, बिजली के खंभे या ट्रांसफॉर्मर अथवा खुले मैदान में जाने से बचें। बता दे कि बारिश और तेज हवा की वजह से प्रदेश के तापमान में 6-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने आज यानि 2 मई को भी बारिश का संभावना व्यक्त कि है, साथ ही वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है। साहिबगंज और पाकुड़ में वज्रपात की अलग-अलग घटनाएँ सामने आई जिसमे 7 बच्चों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी 2-4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट जारी है। यही वजह है कि मई महीने के दस्तक के बाद भी लोगों को प्रचंड गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है।