L19 DESK : रांची के साइबर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता । दो अलग अलग मामले की जांच कर रही साइबर थाना पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार साइबर अपराधी में दो पुलिस पधाधिकारी का है बेटा रिटायर्ड पुलिस पाधिकारी का बेटा करता था साइबर ठगी का काम । गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पास से 11 मोबाइल, 25 सीम, 14 चेक बुक और पासबुक, 19 एटीएम सहित 21 हजार 550 रुपया हुआ बरामद। गिरफ्तार साइबर अपराधियो के पोर्नोग्राफी और डेटिंग साइट तथा Facebook Page बनाकर उसमें विज्ञापन डालकर ठगी करने का भी काम करते थे।
Website तथा Facebook Page पर लड़के-लड़कियों से डेटिंग कराने का काम करते थे। इतना ही नहीं एस्कोर्ट सर्विसेज के लिए फर्जी मोबाईल नम्बर डाल देते थे साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे । रजिस्ट्रेशन तथा अन्य एडवांस फीस के नाम पर उनसे ठगी कर लेते है। गिरफ्तार साइबर अपराधी विभिन्न बैंकों के फर्जी एप्लीकेशन से भी ठगी की घटना को देते थे अंजाम। देशभर की पुलिस इन सागर अपराधियों की कर रही थी खोज महाराष्ट्र और केरल सहित देश के कई राज्यों के लोगों को साइबर अपराधी लगा चुके हैं चुना। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मोहन साहू गोपाल सिंह अमर प्रताप सिंह और सपन कुमार सिन्हा शामिल हैं ।
आरोपी गोपाल सिंह और अमर प्रताप सिंह है सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के बेटे हैं। सीआइडी के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी और कहा कि साइबर अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद जांच में यह खुलासा हुआ। साइबर अपराधियों द्वारा संचालित इनके खाते में 66 लाख रुपया एक अकाउंट में आए थे, जिसमे केरल और महाराष्ट्र के अधिकार लोगो के पैसे है। घटना के सार्वजनिक होने पर महाराष्ट्र और केरल की पुलिस ने अकाउंट फ्रिज कर दिया फिलहाल अकाउंट 3 लाख रुपया ही बचा हुआ है।