L19 DESK : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को शुक्रवार को पत्र लिखकर कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए बनाई जाने वाली विकास योजनाओं में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।
रघुवर दास ने पत्र में कहा
टाटा स्टील ने जिस प्रकार बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर को तोहफा दिया है, उसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की स्कूली शिक्षा के लिए जमशेदपुर पूर्वी विस में एक उच्च मानक के स्कूल की स्थापना की जाए। मनीफीट, मोहरदा, नामदा बस्ती, महानंद बस्ती, हरिजन बस्ती में घर-घर जलापूर्ति की मांग की। गोलमुरी केबुल टाउन बस्ती में कंपनी द्वारा लोगों से पानी का बिल व्यक्तिगत तौर पर लिया जाता है, लेकिन बिजली बिल लोगों को सामूहिक रूप से भुगतान करना पड़ता है। पानी बिल की तरह बिजली बिल भी व्यक्तिगत रूप से लिया जाए।
जमशेदपुर एवं सरायकेला के आवासीय कॉलोनियों में बिजली की आपूर्ति करने की मांग की। साथ ही जमशेदपुर पूर्वी के प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था की मांग रखी। संकरी सड़कों के चौड़ीकरण को जहां एक अच्छा कदम बताया, वहीं बारीडीह गोलचक्कर से बजरंगबली मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में और गति लाने की अपील की है। आवासीय क्षेत्रों में कंपनी की ओर से पार्क बनाए जाने की सराहना की। उन्होंने अब क्षेत्र में बच्चों के लिए खेल का मैदान भी बनाने की मांग की है।