L19 DESK : सीएम हेमंत सोरेन ने 7 अप्रैल 2022 को प्रमुख सरना स्थल सिरम टोली का सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास किया था। लेकिन विवादो के वजह से एक साल तक काम शुरू नहीं हो सका था । बुधवार को भी विरोध के कारण सिरम टोली सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का काम शुरू नहीं हो सका था।
रांची जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को फिर से टीम काम करने पहुंची । लेकिन आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में सरना स्थल के बाहर एकजुट होकर सौंदर्यीकरण का विरोध कर रहे है। इनको रोकने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है। मजिस्ट्रेट रांची शिव अमित भगत और पुलिस पदाधिकारी ममता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं।