L19 : प्रवर्तन निदेशालय के विशेष कोर्ट के जमानत नहीं दिये जाने के फैसले को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. पंकज मिश्रा ने इडी के सहायक निदेशक सह जांच अधिकारी देवब्रत झा के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोजन दर्ज कर अपनी जमानत याचिका में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया था.
पंकज मिश्रा ने कहा था कि उन्हें गलत आधार पर फंसाया जा रहा है. लेकिन 27 जनवरी को प्रभात कुमार शर्मा की विशेष पीएमएलए अदालत ने झा के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी.
इसी आदेश के खिलाफ पंकज मिश्रा ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीएमएलए अदालत ने पाया कि देवद्रत झा ने इस मामले के किसी भी तथ्य को नहीं छुपाया और पीएमएलए अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच की जा रही है.