L19/Ranchi : अफीम की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लेने में सफलता हासिल की है। एटीएस ने इन तस्करों के पास से 5 किलो अफीम के साथ साथ करीब 33 हजार नकद रुपये और बाइक जब्त की है। इन तस्करों से पूछताछ के दौरान एटीएस को बहुत कुछ जरूरी जानकारियां भी मिलीं। गिरफ्तार तस्करों में खूंटी के राम सिंह मुंडा, चतरा के विरेंद्र दांगी और हटिया निवासी राजकुमार साव उर्फ छोटू शामिल है। इस गिरोह में 1 दर्जन से भी ज्यादा लोग शामिल ह
एटीएस को मिले सबूत के मुताबिक, इस गिरोह का कनेक्शन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब से है। इसकी जानकारी मिलने पर एटीएस की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बीते बुधवार को खूंटी-मुरहू स्थित एमएस माइल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप तन लोगों को छापेमारी करते पकड़ा। तलाशी के वक्त आरोपियों के पास से अफीम बरामद की गयी। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे अफीम की तस्करी करने के लिये जा रहे थे। पूछताछ में एटीएस को यह भी जानकारी मिली कि गिरोह के कई सदस्य खूंटी में हैं। इनकी तलाशी के एटीएस की टीम लगातार छापा मार रही है।
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गांव में घूम-घूमकर सस्ती कीमत पर अफीम इकह्वा करते हैं। इसके बाद अफीम पंजाब और यूपी भेज देते हैं। तस्कर अगर खुद पंजाब व यूपी अफीम पहुंचाते हैं तो वे लोगों से दोगुनी कीमत लेते हैं। खूंटी में आकर अफीम खरीदने वालों को डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से उन्हें देते हैं। एटीएस को यह भी पता चला कि तस्कर कई बार हजारीबाग तक अफीम भेज देते हैं, वहां से गिरोह के अन्य सदस्य यूपी तक अफीम पहुंचा देते हैं।