L19/Ranchi : झारखण्ड में कुछ पूर्व वर्ष ने कई दिनों तक लोगों को गर्मी राहत डी थी,अब फिर से गर्मी में तेज़ी आ गयी है। पिछले दो तीन दिन से सुबह से ही तेज धूप की चमक संकेत दे रहा है, कि मौसम कैसा होगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रहा है। इधर पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का तापमान काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है। संभावना जताई जा रही है, कि अगले चार पांच दिनों में राज्य के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़त होगी। कई जिलों में 10 मई तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। गढ़वा, चतरा और पलामू का पारा अभी 41 डिग्री के आंकड़े को पार कर रहा है।
पिछले दिनों बारिश और हवा के कारण झारखंड के कई शहरों में तापमान में गिरावट आयी थी । लेकिन तापमान एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने संकेत दिए है, कि अभी मौसम में गर्मी बरकरार रहेगी। अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। इधर झारखण्ड के तीन जिलों में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है, इनमें गढ़वा में 41 डिग्री रिकार्ड किया गया फिर पलामू में 41 और चतरा में 41 डिग्री सैंटिग्रेड के आंकड़े पर है, जबकि कोडरमा 40 डिग्री सैंटिग्रेड, साहिबगंज में 40 डिग्री सैंटिग्रेड, गोड्डा में 40 डिग्री सैंटिग्रेड, पाकुड़ में 40 डिग्री सैंटिग्रेड और दुमका में 40 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रिकार्ड किया गया है।
इसके बाद आते हैं देवघर 39 डिग्री सैंटिग्रेड पर जामताड़ा में तापमान 39 डिग्री सैंटिग्रेड दर्ज किया गया, धनबाद में 39 डिग्री सैंटिग्रेड और बोकारो में तापमान 39 डिग्री सैंटिग्रेड दर्ज किया गया है। झारखंड में एक बार फिर सूर्य की तपिश का अहसास तेज होने लगा है। रविवार को कड़ी धूप से बीच-बीच में आ रही बादलों ने थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी इस तरह की राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती। तापमान में तेजी दर्ज की जा रही है, अभी इसमें और बढ़त होगी ।