l19/Ranchi : झारखंड के जेल सिस्टम सुधार को लेकर कोर्ट के स्वत : संज्ञान को मुद्दों पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई । सुनवाई के समय राज्य की ग्रह सचिव वंदना डादेला कोर्ट में सशरीर शामिल हुए थे । इनकी ओर से कोर्ट क बताया गया । की राज्य में मॉडल जेल मैनुअल 2 महिना में फाइनल हो जाएगा उसके बाद महाविवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को अंडरटेकीग देते हुए बताया की 2 माह में मॉडल जेल मैनुअल पूरा हो जाएगा । हाईकोर्ट नी चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ एन सुनवाई हुआ । पिछले सेनवाई में कोर्ट ने ग्रह सचिव से जानकारी की मांगी थी।
राज्य मे कब तक मॉडल जेल मैनुअल बन जाएगा । एमिक्स क्यूरी मनोज टंडन की ओर से कोर्ट को बताया गया की केंद्र सरकार को भेजा था । और उन्हे इसी के आधार पर मॉडल जेल मैनुअल बन चुका है । किन्तु झारखंड में अभी तक नहीं बना है जब भी हाईकोर्ट में इस मामलों की सुनवाई होती तो सरकार ने कहा की मॉडल जेल मैनुअल तैयारी में है 2019 भी यही कहा गया था । उच्च न्यायालय ने एक केस में जेल रिफर्म को लेकर दिशा निर्देश दिया था। उसी आधार में स्वत : संज्ञान लिया है