L19 DESK : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर विधायक लोबिन हेम्ब्रेम का बयान दिया है कि डुमरी उपचुनाव में कोई भी दल प्रत्याशी ना दे। जगरनाथ महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी। विधयक ने कहा कि जगरनाथ महतो के उत्तराधिकारी का चुनाव निर्विरोध हो ।