L19 DESK : राज्य के वर्तमान 60-40 नियोजन नीति से झारखंडी छात्रों में भारी नाराजगी है! छात्र पिछले 5 महीनों से लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 10 मई से 11 जून तक यानी 31 दिवसीय महाजन आंदोलन का ऐलान किया गया है। महा आंदोलन के प्रथम चरण में 25 मई तक राज्य के सभी 81 विधायक और 14 सांसदों से लिखित तौर पर समर्थन प्राप्त किया जाएगा। अब तक 06 सत्ताधारी सहित दर्जनों विधायकों से लिखित समर्थन पत्र प्राप्त भी कर लिया गया है।
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि आज राज्य के सभी विधायक और सांसदों को सही पहचान करने की समय आ गया है। जो भी विधायक हमें लिखित तौर पर समर्थन से मनाही या बहाना बाजी करते हैं। वैसे विधायकों को खासतौर से चिन्हित किया जाएगा, वैसे विधायकों को सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों से बहिष्कार किया जाएगा।
महतो ने राज्य के सभी छात्र,अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्थन प्राप्ति अभियान 25 मई यानी हमारे पास केवल 09 दिनों का सेस समय बचा हुआ है। अतः ऐसे कम समय में यथाशीघ्र सभी छात्र/अभिभावक गण आगे बढ़कर अपने-अपने क्षेत्र के विधायक,सांसदों से लिखित समर्थन प्राप्त करें।
लिखित समर्थन दस्तावेज को महामहिम राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लिखित समर्थन प्राप्ति के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति का बहुमत सिद्ध करेंगे। जरूरत पड़ने पर आगे समर्थन प्राप्त दस्तावेजों को राष्ट्रपति महोदय को भी प्रेषित किया जाएगा।