L19/Desk. झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने साहिबगंज जिले के सात रेलवे रैंक प्वाइंट को 31 मार्च 2023 तक के लिए कंडीशनल सिटीओ प्रदान कर दिया है। जबकि तीन रैंक लोडिंग प्वाइंट को सिटीओ नहीं दिया है, जबकि तिन रैंक लोडिंग प्वाइंटको सिटीओ नही दिया गया हैं। गौरतलब हैं की झारखंड सरकार की ओर से 20 फरवरी को एनजीटी की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए संयुक्त सचिव ख्यांगते के नेतत्व मे एक टीम जांच के लिए साहिबगंज मे आयी थी।
टीम ने रेलवे साइडिंग का निरिक्षण किया था। जिसमे यह बात सामने आई थी की सिटीओ लिये बिना ही रेलवे द्वारा स्टोन चिप्स की जो लोडिंग की जा रही हैं। इस कारण गत 23 फरवरी को उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के सभी 10 रैंक पॉइंट से स्टोन चिप्स की लोडिग बंद कर दी थी । इसके बाद यहाँ के मजदुर लगातर प्रदर्शन कर रहे थे। लोडिंग बंद होने से रेलवे को रोजाना करीब तिन करोड़ रुपया का नुकसान हो रहा था।