L19 DESK : कंगना रनौट की लेटेस्ट फिल्म ‘तेजस’ आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को देशभर के थियेटरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पोस्टर से साफ है कि ये भारतीय वायु सेना यानि एयरफोर्स के इर्द गिर्द घूमती है। वैसे तो बॉलीवुड में देशभक्ति के मुद्दे पर कई सारी फिल्में बनी हैं। मगर उन फिल्मों में ज्यादातर पुरुष नायकों के बहादुरी की कहानी ही देखने को मिलती रही है। पर ‘तेजस’ में दो महिलाओं की तरफ से इस तरह के हिरोइज्म दिखाया जाना अपने आप में एक नया एक्सपेरिमेंट है।
इस कहानी में कंगना रनौट लीड रोल में हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना की एक बहादुर पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है। तेजस का अपना एक अलग एटीट्यूड है। उसके अपने नियम है और वो अपने नियम बनाती भी खुद ही है। फिल्म में तेजस को पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से किडनैप किए गए एक खूफिया एजेंट को छुड़ाने के मिशन पर भेजा जाता है। इसी ऑपरेशन के दौरान तेजस और उसकी साथी पायलट को कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं।
तेजस की सबसे बड़ा खासियत कंगना रनौत हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पूरी फिल्म ही कंगना के कंधों पर टिकी है। कहानी का दूसरा पार्ट भी काफी अच्छा है। हालांकि, इसका पहला पार्ट काफी धीमा है। कंगना ने काफी बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा, अंशुल सिंह का काम भी बढ़िया है। स्टंट तो अच्छे हैं पर वीएफएक्स कमजोर कड़ी है। भले ही फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट को ज्यादा मौके और स्पेस नहीं मिला है, पर फिर भी उन्होंने बढ़िया काम किया है। फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी और डायरेक्शन है।अगर तेजस की काहनी और इसके डायरेक्शन पर काम किया गया होता, तो यह एक बेहतर फिल्म साबित हो सकती थी।