- 10 कंपनियों में से सिर्फ एक ने जमा किया है बैंक गारंटी
दीपक
L19 DESK : झारखंड के 20 जिलों में प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन नहीं होने से अब झारखंड स्टेट बीभरेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) शराब दुकानों का संचालन करेगी। राज्य मंत्रिमंडल के 27 अप्रैल की बैठक में एक मई से अगले चार महीने तक शराब की दुकानों का संचालन जेएसबीसीएल के जरिये करने का फैसला लिया गया।
जानकारी के अनुसार राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, रामगढ़, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवां, कोडरमा, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, गोड्डा, गुमला, सिमटेडा, लोहरदगा, खूंटी और चतरा जिले में प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन उत्पाद विभाग की तरफ से नहीं किया गया है। इन जिलों में एक मई से खुदरा शराब दुकानों का संचालन नहीं होने पर औसतन पांच करोड़ रुपये प्रति दिन के नुकसान का आकलन किया गया है।
यह कहा गया है कि खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन के अभाव में अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। झारखंड उत्पाद अधिनियम 1915 की धारा 89 को देखते हुए सरकार ने औपबंधिक व्यवस्था के तहत संबंधित जोन में प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन होने तक जेएसबीसीएल के जरिये दुकानों को संचालित करने का फैसला लिया गया है। इन दुकानों में दैनिक पारिश्रमिक के रूप में सेवा दे रहे सहायक, विक्रेताओं का भुगतान श्रम नियोजन विभाग की तरफ से निर्धारित दर के आधार पर जिलों के सहायक उत्पाद और उत्पाद अधीक्षक करेंगे।
जानकारी के अनुसार नये प्लेसमेंट एजेंसियों को सूचिबद्ध करने के लिए जेएसबीसीएल ने एक अप्रैल 2022 से लेकर 17 अप्रैल 2023 तक कुल दस बार निविदा प्रकाशित की गयी। पर इच्छुक निविदादाताओं की कमी के कारण नयी प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन नहीं किया जा सका।
अब तक एटूजेड इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड, इगल हंटर सोल्यूशन लिमिटेड, प्राइम वन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमित फैसिलिटिज लिमिटेड, फ्रंटलाइन (एनसीआर) बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, शिवा प्राइवेट लिमिटेड, अलर्ट कमांड्स प्राइवेट लिमिटेड, जीडीएक्स फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड, उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जेएमडी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, वेबेल टेक्नोलोजि लिमिटेड और ओरिओन सिक्यूरिटी सोल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन दिया है।
इनमें से चयनित एजेंसियों द्वारा सिर्फ दो जोन की बैंक गारंटी दी गयी है। उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक गारंटी जमा करने से मना कर दिया है। अन्य एजेंसियों ने बैंक गारंटी जमा नहीं की है। इसलिए जेएसबीसीएल की तरफ से दुकानों को संचालित करने का अस्थायी रूप से फैसला लिया गया है।