L19/DESK : बीते 17 मार्च 2024 को झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 11 से 13 सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की थी।हालाँकि यह परीक्षा शुरू होते ही विवाद में आ गया था जहाँ अभ्यार्थियों ने उचित समय ना देना का आरोप आयोग पर लगाया था. अभ्यार्थी परीक्षा रद्द करने और समय बढाने की मांग किये थे, हालाँकि परीक्षा तय तिथि को ही हुई।प्रथम पाली की परीक्षा के बाद में पुरे राज्य में पेपर लीक का मामला जोर पकड़ा साथ ही परीक्षा में अनियमितता को आरोप भी लगा।
अभ्यार्थोयों के भारी विरोध के बाद भी आयोग ने इसे सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि आयोग पर जो आरोप लगाया जा रहा वह बेबुनियाद है।साथ ही अपवाह फ़ैलाने वालों के ऊपर परीक्षा में बाधा पहुचाने का आरोप लगाते हुए FIR भी किया गया।हालाँकि अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि आयोग तानाशाही रुख अपना रही है।, जहाँ अभ्यर्थियों के आवाज़ को दबाया जा रहा है।इधर 23 मार्च यानि कल शाम आयोग ने परीक्षा का आंसर की जारी करके यह संकेत दिया कि परीक्षा किसी भी कीमत पर रद्द नही होगी।