L19 : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय दो दिनी दौरे पर सोमवार को रांची पहुंचे. वे मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा चितरपुर और गोला में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. रांची पहुंचने पर अविनाश पांडेय ने कहा रामगढ़ में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत तय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रामगढ़ की विधायक रही ममता देवी के खिलाफ गलत आरोप तय कर उनकी सदस्यता समाप्त करवायी. यह जनता देख रही है. उन्होंने कहा जब ममता देवी की सदस्यता गयी, तब उनका एक महीने का बेटा गोद में था. इसलिए पार्टी ने उनके पति बजरंग महतो को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी काफी परेशान किया, क्योंकि वह एक महिला हैइससे पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. यहां से वे सड़क के रास्ते रामगढ़ के गये. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश प्रभारी दो दिनों के झारखंड दौरे पर हैं. दो दिनों के कार्यक्रम के पहले दिन यानी पहले दिन झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय दो बजे दिन में जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. इस संयुक्त बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि आज की यह बैठक रामगढ़ उपचुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. यह निर्णायक मीटिंग साबित हो सकती है। आज होने वाली इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्य शामिल होंगे।
मंगलवार को दिन के 12 बज कर 30 मिनट पर पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन चितरपुर प्रखंड में दोपहर एक बज कर 30 मिनट पर चितरपुर में पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे. गोला में दोपहर तीन बज कर तीस मिनट पर पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में दुलमी में शाम 5 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रांची
Leave a comment
Leave a comment