L19 DESK : भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सियालकोट में आतंकवादी शाहिद लतीफ को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शाहिद लतीफ भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था और भारत सरकार की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था। आपको बता दें, कि शाहिद लतीफ वही आतंकी है, जिसे साल 2010 में भारत की कांग्रेस सरकार ने सद्भावना मिशन के तहत पाकिस्तान को वापस सौंप दिया था, लेकिन उसने बाद में पठानकोट हमले में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस सरकार ने ऐसा पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने के लिए किया था 47 साल का आतंकी शाहिद लतीफ लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद के उन 25 आतंकवादियों में शामिल था, जिसे मनमोहन सिंह की सरकार ने सद्भावना मिशन के तहत भारतीय जेल से रिहा कर दिया था। शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक बंद रहा था। शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुंजरावाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था और वो भारत में जैश-ए-मोहम्मद का हैंडलर था और उसकी जिम्मेदारी भारत में आतंकियों की भर्ती करना था।